पौड़ी गढ़वाल, 11 मई . खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए. करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए. लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
PM Awas Yojana पर आ गया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, डेढ़ लाख से बढ़कर इतनी हुई सहायता राशि
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना हुआ आसान: अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
ईरान ने अमेरिका की अपील ठुकराई, परमाणु ढांचे को खत्म न करने पर अड़ा
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे रैना, धवन, गप्टिल, दिलशान जैसे सितारें
VIDEO: धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी और जैकलीन के साथ लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है मज़ेदार वीडियो