वाशिंगटन, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिका में सरकारी शटडाउन का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. स्टाफ की कमी के कारण बरबैंक हवाई अड्डा बिना यातायात नियंत्रकों के संचालित हो रहा है. सीनेट के वित्त पोषण विधेयक को फिर से खारिज करने के कारण संकट गहरा गया है. सरकारी शटडाउन दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया. अमेरिकी सरकार को फंड देने और शटडाउन को समाप्त करने के दो परस्पर विरोधी उपाय Monday को सीनेट में पांचवीं बार विफल रहे. इस गतिरोध के बीच President डोनाल्ड जे. ट्रंप के रुख में नरमी आई है. वह डेमोक्रेट्स से बातचीत करने पर सहमत हो गए हैं.
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी शटडाउन को समाप्त करने पर गतिरोध एक और हफ्ते तक खिंचता दिख रहा है. दोनों दल फंडिंग में कमी के लिए एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं. सीनेट के रिपब्लिकन सदन में की जा रही कोशिश अब तक कामयाब नहीं हो सकी है. डेमोक्रेटिक नेता अपनी इस मांग पर अड़े हैं कि फंडिंग उपाय में स्वास्थ्य बीमा कर क्रेडिट का विस्तार शामिल हो.
स्पीकर माइक जॉनसन मौजूदा स्थिति से हताश हैं. सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने sunday को तर्क दिया कि शटडाउन का समाधान केवल कांग्रेस नेताओं और President के बीच बैठक से ही संभव होगा. President ट्रंप ने कहा कि शटडाउन के समाधान की दिशा में प्रगति हो रही है. कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने किसी भी समझौते के तहत स्वास्थ्य बीमा कर क्रेडिट को बढ़ाने पर जोर दिया है. रिपब्लिकंस का कहना है कि स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा शटडाउन खत्म होने के बाद ही होनी चाहिए.
इस बीच स्टाफ की कमी के कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित हॉलीवुड बरबैंक हवाई अड्डा बिना हवाई यातायात नियंत्रकों के संचालित हो रहा है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस स्थिति के लिए सरकारी शटडाउन को जिम्मेदार ठहराया है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक सलाह में कहा कि हवाई अड्डे पर शाम 4:15 बजे से रात 10 बजे तक कोई हवाई यातायात नियंत्रक नहीं होने की संभावना है.
न्यूसम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में Monday को President ट्रंप पर निशाना साधते हुए लिखा, आपकी सरकार के बंद होने के कारण आज शाम 4:15 बजे से रात 10 बजे तक बरबैंक हवाई अड्डे पर कोई भी हवाई यातायात नियंत्रक नहीं है. परिवहन सचिव सीन डफी ने शटडाउन के लिए डेमोक्रेट्स को दोषी ठहराते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा: यदि आप किसी को दोषी ठहराना चाहते हैं तो आईने में देखें. हम सभी जानते हैं कि यह आपका पसंदीदा काम है.
ट्रंप ने कहा है कि वह स्वास्थ्य सेवा पर डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब वे फंड उपलब्ध कराने के लिए मतदान करेंगे. President ने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर लिखा, मुझे डेमोक्रेट्स के साथ उनकी असफल स्वास्थ्य सेवा नीतियों या किसी भी अन्य मुद्दे पर काम करने में खुशी होगी, लेकिन पहले उन्हें हमारी सरकार को फिर से खोलने की अनुमति देनी चाहिए. इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद उन्होंने कहा कि हम डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. बहुत अच्छे परिणाम निकल सकते हैं. सीनेट के अल्पसंख्यक नेता और ऊपरी सदन के शीर्ष डेमोक्रेट चक शूमर ने कहा कि President की टिप्पणी सच नहीं है और व्हाइट हाउस के साथ बातचीत नहीं हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
रोहित शर्मा का बदला चुन-चुन कर लिया, ऑस्ट्रेलिया चखाया हार का स्वाद, युवा ब्रिगेड ने कंगारुओं को ऐसे किया क्लीन स्वीप
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन