-शिविर में रक्तदान का महत्व और एनीमिया से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया
शिवपुरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्ण रूप से मातृशक्ति द्वारा संचालित भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका ने सोमवार को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें शाखा की मातृशक्ति के अलावा 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रियंका गर्ग ने सर्वप्रथम मातृशक्ति को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और एनीमिया और एनीमिया से बचाव के उपाय पर भी विचार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय गतिविधि संयोजक कपिल भाटिया एवं प्रांतीय संयोजक रक्तदान अमित खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए, नगर समन्वयक हरिओम अग्रवाल की, इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने में अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में शाखा अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने रक्तदान किया। शाखा सचिव अरुणा सांखला ने भी रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, रिचा गुप्ता, राखी सिंघल, प्रीति जैन, शोभा पुरोहित, मंजू गुप्ता, डॉली अग्रवाल ने उपस्थित होकर रक्तदान भी किया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव अरुणा सांखला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा रक्तदान के लिए आई टीम का पुष्पहार स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?