भागलपुर, 9 मई . डीएलएसए के सचिव रंजीता कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि भागलपुर में 10 मई शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत सिविल कोर्ट भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, विभिन्न प्रकार के पूर्व मुकदमेबाजी और न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान इस लोक अदालत के जरिए किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग विषयों के लिए विशेष बेंचों का गठन किया गया है.
भागलपुर सदर में कुल तीन बेंचों की व्यवस्था की गई है बेंच-1 में एमएसीटी और वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी. बेंच-2 में बैंकिंग और वित्तीय मामलों, जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वीएसएनएल और श्रीराम फाइनेंस के प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा. बेंच-3 को यूको बैंक से संबंधित विभिन्न शाखाओं के मामलों के लिए जिम्मेदार बनाया गया है. सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और स्टाफ को इस लोक अदालत में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यवाही की अंतिम रिपोर्ट उसी दिन शाम 4 बजे तक जमा करनी होगी. यह लोक अदालत लोगों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जिससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ न्यायिक बोझ भी कम होगा.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
गोल्फ: कोरिया में वर्षा प्रभावित पहले दिन दीक्षा और प्रणवी संयुक्त 19वें स्थान पर
चीन और रूस ने फिल्म सहयोग का दस्तावेज संपन्न किया
इस बार में इंसान का कटा अंगूठा मिलाकर पी जाती है शराब ˠ
RCB Vs LSG : बैंगलोर प्लेऑफ में जाने के लिए तैयार! लखनऊ जॉइंट्स के लिए अस्तित्व की लड़ाई, आज आरसीबी और एलएसजी के बीच होगी लड़ाई
IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल छोड़ सकते है विदेशी खिलाड़ी? बन रहा डर के माहौल से मिल रहे संकेत