पेरिस/स्कॉटलैंड, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच हुआ नया व्यापार समझौता जहां कुछ देशों के लिए राहत लेकर आया, वहीं फ्रांस ने इसे यूरोप के आत्मसमर्पण के रूप में देखा है। फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बैरू ने इस समझौते को ‘यूरोप के लिए काला दिन’ करार देते हुए कहा कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे झुकने जैसा है।
फ्रांस्वा बैरू ने सोमवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह एक काला दिन है जब स्वतंत्र देशों का गठबंधन, जो समान मूल्यों और साझा हितों की रक्षा के लिए बना था, आत्मसमर्पण कर देता है।” उन्होंने समझौते की आलोचना करते हुए ईयू से अपनी एंटी-कोएरशन टूल को सक्रिय करने की अपील की है।
फ्रांस के यूरोपीय मामलों के मंत्री बेंजामिन हद्दाद और व्यापार मंत्री लॉरां सेंट-मार्टिन ने ईयू की ओर से अधिक आक्रामक रुख अपनाने की मांग की है। उन्होंने फ्रांस इंटर रेडियो से कहा, “डोनाल्ड ट्रंप केवल शक्ति की भाषा समझते हैं। हमें पहले ही जवाब देना चाहिए था, जिससे समझौता अलग हो सकता था।”
वहीं, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस समझौते को “ट्रेड युद्ध को टालने वाला महत्वपूर्ण कदम” बताया, जबकि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इसे “विनाशकारी परिणामों से बचाव” के रूप में सराहा। उन्होंने इथियोपिया में एक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा, “अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापारिक तनाव के गंभीर वैश्विक परिणाम हो सकते थे।”
समझौते की मुख्य बातें:
समझौते के तहत अमेरिका अब यूरोपीय संघ के 70 फीसदी से अधिक निर्यातों पर 15 फीसदी तक शुल्क लगाएगा, जो पहले 4.8 प्रतिशत था। यह कदम ट्रंप द्वारा 01 अगस्त तक 30 प्रतिशशत दंडात्मक शुल्क की चेतावनी के बाद उठाया गया। समझौते में कुछ उत्पादों पर शून्य शुल्क भी तय किया गया है, जैसे- विमान पुर्जे, कुछ रसायन, अर्धचालक उपकरण और कॉर्क।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ENG vs IND : गंभीर का गुस्सा फूटा, गिल के ट्रोलर्स को लगाई लताड़, कहा - वो उम्मीदों पर खरे उतरे हैं...
BJP शासित राज्यों में बांग्लाभाषी श्रमिकों को किया जा रहा परेशान, बांग्लाभाषी महिला को धमकाया गया: ममता बनर्जी
30 July 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों के रुके हुए काम होंगे पूर्ण, इनकी चमकेगी किस्मत
'मैं उसी क्लास में थी.....' झालावाड़ स्कूल में दर्दनाक घटना के बाद छलका महिला प्रिंसिपल का दर्द, VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा
देसी जुगाड़ पानी कीˈ टंकी साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन