Next Story
Newszop

एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांक्रियात्मक तैयारी की समीक्षा

Send Push

गुवाहाटी, 10 मई . बीएसएफ की पूर्वी कमान, कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) महेश कुमार अग्रवाल ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले तथा असम के धुबड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांक्रियात्मक तैयारी तथा वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

गुवाहाटी फ्रंटियर के पीआरओ ने आज बताया है कि एडीजी अग्रवाल को यात्रा के दौरान सेक्टर मुख्यालय गोपालपुर, कूचबिहार तथा धुबड़ी में गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) सुखदेव राज और वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रीफ किया. इस दौरान उन्हें बांग्लादेश में जारी अशांति, भारत-पाकिस्तान सीमा से उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी दी गई. चर्चा में घुसपैठ को रोकने और सीमा पार अपराधों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा बनी रहे.

अग्रवाल ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के किनारे स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) का भी दौरा किया, जो सेक्टर मुख्यालय गोपालपुर, कूचबिहार तथा धुबड़ी के अंतर्गत आती हैं. उन्होंने फील्ड कमांडरों से बातचीत की और सांक्रियात्मक स्थिति की समीक्षा की, जिससे किसी भी संभावित खतरे से प्रभावी रूप से निपटा जा सके. एडीजी ने सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने, स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमा क्षेत्र को अपराधमुक्त रखने के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ जवानों के अथक प्रयासों और अटूट समर्पण की सराहना की. उन्होंने गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपराधों को नियंत्रित करने की पहल की प्रशंसा की और अंतरराष्ट्रीय सीमा की प्रभावी एवं दक्ष सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ जवानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने सभी कार्मियों से सतर्क रहने और भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की अखंडता बनाए रखने में अपने उत्कृष्ट कार्य को जारी रखने का आह्वान किया. ——————

/ अरविन्द राय

Loving Newspoint? Download the app now