Next Story
Newszop

अबिकापुर से बलरामपुर तक नेशनल हाईवे गड्ढे में तब्दील , आए दिन हाे रही दुर्घटनाएं

Send Push

बलरामपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अबिकापुर से बलरामपुर होते हुए रामानुजगंज तक 145 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग 343 इस समय बेहद बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। सड़क पर बने गहरे गड्ढे और उन गड्डों में 8 से 12 इंच तक जमा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बारिश के मौसम में यह सड़क किसी छोटे-छोटे तालाब की तरह नजर आ रही है। इस मार्ग पर हर रोज वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

दोपहिया वाहन चालकों से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों तक के लिए यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है। यह सड़क अंबिकापुर से झारखंड के गढ़वा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि सड़क पर मामूली मरम्मत का काम भी सही तरीके से नहीं हो रहा। सप्ताहभर पहले एनएच विभाग ने बारिश के बीच आनन-फानन में सड़क पर पेचिंग कराई थी, लेकिन वह सप्ताह भर भी नहीं टिक सकी। आज शनिवार तक तक सारी पेचिंग उखड़ गई और सड़क फिर से पुराने हाल में लौट गई। इससे स्थानीय लोगों में सड़क की हालत को देखकर विभाग के प्रति गुस्सा है, क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं।

फिलहाल 351 करोड़ से टू-लेन सड़क बनेगी

एनएच विभाग से मिली जानकारी अनुसार, अंबिकापुर से रामानुजगंज तक फिलहाल टू-लेन सड़क का निर्माण होगा। राजपुरी खुर्द से पस्तापारी तक 49 किमी सड़क 240 करोड़ रुपओ की लागत से बनेगी, जबकि बलरामपुर के बड़की मेहरी से रामानुजगंज तक की सड़क के लिए 111 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वन विभाग को सड़क किनारे के पेड़ों की कटाई के लिए लगभग 44 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। पेड़ों की कटाई का काम तेजी से जारी है और सड़क निर्माण कार्य बारिश के बाद शुरू होने की संभावना है। हालांकि, जब तक नई सड़क का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक लोगों को इस बदहाल सड़क पर ही सफर करना पड़ेगा।

भारी वाहन और निजी गाड़ियां गहरे गड्डों में फंस रहीं

सड़क की अस्थायी मरम्मत के नाम पर बीते दिनों अग्रसेन चौक से बस डिपो तक की सड़क पर बरसते पानी में जल्दबाजी में की गई पेचिंग दो दिन में ही उखड़ गई। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते केवल कागजों पर काम हो रहा है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि रामानुजगंज से अंबिकापुर तक की यात्रा एक दुःस्वप्न बन गई है। भारी वाहन, यात्री बसें और निजी गाड़ियां गहरे गड्डों में फंस रही हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग और भी खतरनाक साबित हो रहा है।

फोरलेन सड़क बनाने में अभी कुछ समय लगेगा

इधर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा की। इस परियोजना के तहत 450 करोड़ रुपए खर्च कर गढ़वा-अंबिकापुर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। हालांकि इसकी प्रक्रिया में अभी समय लगेगा। इसके अलावा फिलहाल रामानुजगंज से अंबिकापुर तक टू लेन सड़क के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

बरसात बाद शुरू होगा सड़क निर्माण: एसडीओ

एनएच अंबिकापुर के एसडीओ निखिल लकड़ा ने आज शनिवार को बताया कि, एनएच 343 पर अंबिकापुर से रामानुजगंज तक फिलहाल टू-लेन सड़क ही बनाई जाएगी। राजपुरी खुर्द से पस्तापारी तक 49 किमी सड़क 240 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। बलरामपुर के बड़की मेहरी से रामानुजगंज तक की सड़क 111 करोड़ से बनेगी। बरसात के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now