भाेपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज (गुरुवार काे) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारिका और आधुनिक हिन्दी साहित्य की सबसे सशक्त कवयित्री एवं महान लेखिका, पद्म विभूषित महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि और भारत में भूदान आंदोलन के प्रणेता, प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर महादेवी वर्मा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा अनुपम रचनाकार, छायावादी युग की प्रख्यात कवयित्री ‘पद्म विभूषण’ महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ‘नीहार’, ‘रश्मि’, ‘नीरजा’, ‘गिल्लू’,’पथ के साथी’ जैसी उनकी कालजयी रचनाएं सदैव हिंदी साहित्य को आलोकित करती रहेंगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डॉ. यादव ने आचार्य विनाेबा भावे काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा महान स्वतंत्रता सेनानी, ‘भूदान आंदोलन’ के प्रणेता, ‘भारत रत्न’ आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन करता हूँ। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव हम सबका पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
मप्र के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में जंगल, नदी और आसमान के रोमांच की जादुई यात्रा
साधारण किसान की बेटी बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, ऐसा रहा सुशीला कार्की का सफर, शपथ लेते ही रचा इतिहास
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए जगदीप धनखड़, गहलोत ने दी प्रतिक्रिया
आज शनिवार के दिन रिश्तों में बढ़ेगी नजदीकियां या आएगा टकराव, वीडियो राशिफल में देखे अपनी लव लाइफ का हाल
कंप्यूटर की लिखावट भी` हो जाए फेल इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार