जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने Saturday को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसको व्यापार करने में परेशान नहीं करने की एवज में नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख की ओर से पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप का आयोजन किया गया. जहां उवेश शेख ने अपने कार्यालय में परिवादी से दो लाख पचास हजार रुपये रिश्वत प्राप्त की तथा कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रिश्वत राशि रख कर रवाना होते हुए उसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया तथा वहीं सरकारी निवास से मोती शंकर नागर आयुक्त को भी डिटेन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
धमतरी : रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण, पुलिस ने की कार्रवाई
धमतरी : वाहन चालकों को जागरूक कर पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ
स्मृति मंधाना कब बनेंगी दुल्हनिया? पलाश मुच्छल ने शादी के सवाल पर बड़ा अपडेट दिया
छोटी बच्चियों का शौकीन ताऊ! 8 महीने की भतीजी पर` डोल गया दिल, बनाया हवस का शिकार
ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी कर रही 2700+ पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, यहां करें अप्लाई