नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सांकेतिक बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन भर उतार-चढ़ाव का सामना करते रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत और निफ्टी 0.001 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज दिन भर कारोबार के दौरान आईटी, डिफेंस और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मास्यूटिकल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज दबाव में कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई सांकेतिक मजबूती के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 460.99 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 461.23 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 24 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,261 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,710 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,360 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 191 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,675 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,008 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,667 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 34.81 अंक की कमजोरी के साथ 83,398.08 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 83.93 अंक की मजबूती के साथ 83,516.82 अंक तक पहुंचा। इसी तरह बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 170.66 अंक की कमजोरी के साथ 83,262.23 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 9.61 अंक की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 10.55 अंक फिसल कर 25,450.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच होड़ शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल पूरे दिन सीमित दायरे में ऊपर नीचे होती रही। लिवाली का सपोर्ट मिलने पर निफ्टी 28.80 अंक की तेजी के साथ 25,489.80 अंक तक पहुंचा। इसी तरह बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 53.75 अंक टूट कर 25,407.25 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 0.30 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 25,461.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.04 प्रतिशत, नेस्ले 1.22 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.12 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 0.95 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.44 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.89 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.52 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.29 प्रतिशत और एटरनल 1.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
मक्का तीसरी सबसे बड़ी फसल, उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई तरह के शोध की आवश्यकता : शिवराज सिंह
ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने की देश के मुख्य न्यायाधीशों को आजीवन आवास देने की मांग
(अपडेट) बिहार के पूर्णियां में डायन के आरोप में 5 लोगो को जिंदा जलाया, सभी शव बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार
नई पीढ़ी के बच्चों में धर्म युक्त शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार जागृत करें: सौरभ महाराज
यमुनोत्री हाईवे पर जल्द तैयार होगा वैली ब्रिज