कानपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार काे पनकी स्थित भाऊपुर के पास मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियां पटरी से उतर गई। ट्रेन में जोरदार झटका लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे। घटना की सूचना पर डीआरएम समेत रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया गया कि साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन सं 15269) मुजफ्फरपुर बिहार से आगरा जयपुर होते हुए साबरमती बीजी जा रही थी। पीआरो अमित कुमार सिंह ने बताया कि साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के बजाय तीन बजकर सात मिनट पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। कुछ देर रुकने के बाद यहां से रवाना हुई और भाऊपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंचते ही यह हादसा हो गया। पनकी स्थित भाऊपुर के पास ट्रेन के दो जनरल कोच स्टेशन यार्ड के लूप लाइन नंबर चार के पास डिटेल हो गए। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन की गति काफी धीमी थी।
हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर पीछे से आ रहीं कई ट्रेनों को रोका गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच टीम का गठन किया है। जो इस हादसे का पता लगाएगी। हालांकि ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ लोगों के चोटिल होने की बात कही है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आज साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर से निकल कर पनकी की आगे भाऊपुर के पास लूप लाइन पर जाते समय इंजन से छठवां व सातवें नंबर पर दो जरनल कोच पटरी से डिरेल हाे गए हैं। उन्हाेंने बताया कि लूप लाइन परजाते समय ट्रेन धीमी गति से थी। इसलिए किसी यात्री काे चाेट नहीं आई है। यात्रियाें के परिजनाें की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
रेलवे ने इस संबंध में 05532 – 2408128 (प्रयागराज), 05532 – 2407353 (प्रयागराज) 05532 – 2408149 (प्रयागराज), कानपुर 0512- 2323015/3016/3018 और टूंडला 7392959712 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Rajasthan: अरुण चतुर्वेदी को किया गया राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त, जारी हुए आदेश
ये वो दवाई है जिसे दिनˈ में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता
औरैया में यमुना का जलस्तर घटा
गुरुग्राम: बसई रोड पर पहले वाली ठीक हुई नहीं, अब नई जगह से धंसी सडक़