प्रयागराज, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवकुटी थाना क्षेत्र में कोयलाकाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात एक अधेड़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोयला काड़ी मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह (52) की मंगलवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 200 लोगों की समस्याएं, कहा – हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार
Travel Tips: केवल 61,600 में करें 6 दिनों की थाईलैंड, आईआरसीटीसी ने पेश किया है ये टूर पैकेज
मुख्यमंत्री नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
दाे मंजिला मकान गिरा, एक की माैत
सूर्यकुमार यादव ने विम्बलडन अनुभव साझा किया, नोवाक जोकोविच से मिली प्रेरणा