कोलकाता, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त हाई स्कूलों और मदरसों के हजारों हेडमास्टर और आज अपने अधिकारों और लंबित मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे। एडवांस सोसाइटी फॉर हेड मास्टर्स एंड हेड मिस्ट्रेसेस के आह्वान पर आयोजित यह ‘विकास भवन चलो’ अभियान सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सॉल्टलेक करुणामयी मेट्रो स्टेशन शेड (करुणामयी बस स्टैंड) के सामने धरने से होगी। इसके बाद पदयात्रा कर हेडमास्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भवन जाकर शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा।
हेडमास्टरों की प्रमुख मांगों में – कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी, खाली पदों पर पारदर्शी और त्वरित नियुक्ति, शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, बकाया वेतन का भुगतान, केंद्र के अनुरूप महंगाई भत्ता (डीए) और ‘वेस्ट बंगाल हेल्थ स्कीम’ में शामिल किया गया है। इसके साथ ही वे विद्यालय संचालन का सारा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा वहन करने, विद्यालय परिषद और संघों में नियमित चुनाव कराने, प्रबंधन समितियों में शिक्षित व्यक्तियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने, अन्य विभागों के कार्य विद्यालयों के माध्यम से न कराए जाने तथा छात्र पंजीकरण में त्रुटि पर एक हजार रुपए जुर्माना समाप्त करने की मांग भी कर रहे हैं।
संस्था का कहना है कि राज्य में हेडमास्टर वर्ग लंबे समय से उपेक्षित है और यह आंदोलन केवल शिक्षकों की नहीं, बल्कि राज्य की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के सुधार की मांग है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बिहार में एसआईआर की ड्राफ़्ट लिस्ट में ग़लत तस्वीरें और मरे हुए लोग भी शामिल
'पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला
मजबूत कॉरपोरेट आय और सरकारी समर्थन, भारत में यूएस टैरिफ के प्रभाव को कम करने में सहायक होंगे: रिपोर्ट
वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भारत 'ए' के खिलाफ खेल रही ताहलिया मैक्ग्राथ
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के 5 साल पूरे, शरण शर्मा बोले- 'कहानी बेहद खास'