दुमका, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से आगामी 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को अग्रसेन भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की। कार्यशाला में पूर्व सांसद सह भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रविंद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जीएसटी-2.0 आम जनता और व्यापारियों के लिए पारदर्शी और सरल व्यवस्था लेकर आया है। इससे आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने झामुमो सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी हितों की रक्षा करने में पूरी तरह असफल रही है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबी यह सरकार संथाल परगना की धरती पर आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर पूरी तरह मौन है। आदिवासी नेता सूर्या नारायण हांसदा का फर्जी एंकाउंटर इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने इस दर्दनाक घटना पर भी चुप्पी साध ली, जो उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रही है और आगे भी मजबूती से उनकी आवाज उठाती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े और प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
15 लाख का कर्जा` लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
एक गाँव में एक` विधवा और उसकी 6-7 साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का
न करें नजरअंदाज. लीवर` को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
बोल्डनेस की रेखा लांघ` चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
शनिदेव का नाम लेकर` करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक