– मंत्री पटेल ने ली बैठक, मण्डल द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर हुई बिंदुवार चर्चा
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रम मंत्री एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 40वीं बैठक मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल पलाश में ली। बैठक में श्रम मंत्री पटेल ने मंडल के कार्यों की समीक्षा करते हुए, 39वीं बैठक में किए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का अवलोकन किया, जिसे बोर्ड सदस्यों ने अनुमोदित किया। बैठक में बोर्ड द्वारा संचालित गतिविधियों, आगामी दिनों में किए जाने वाले बोर्ड के कार्यों और श्रमिक कल्याण के लिए मण्डल द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में मंडल द्वारा संचालित योजनाओं, निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रस्ताव, बजट आंवटन एवं बजट अनुमोदन, श्रमोदय विद्यालय एवं आई.टी.आई. के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की संतानों को प्रथम किश्त आंवटन के बाद पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने अथवा 60 वर्ष आयु होने के बाद भी शेष शैक्षणिक सत्रों के लिये संपूर्ण राशि का भुगतान निरंतर किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। इस निर्णय से पात्र विद्यार्थी की शिक्षा पूर्ण की जा सकेगी। बैठक में मंडल के वार्षिक प्रतिवेदन को भी अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया, साथ ही बोर्ड बैठक में श्रमिक कल्याण से सम्बंधित विवाह सहायता योजना, श्रमोदय विद्यालय, श्रमिक रैन बसेरा सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सचिव, श्रम विभाग रघुराज राजेंद्रन, सचिव, म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल बसंत कुर्रे, मण्डल के अशासकीय एवं शासकीय सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Trump Tariff King Accusations: यूरोप, तुर्की, बांग्लादेश...भारत को 'टैरिफ किंग' बताने वाले ट्रंप को ये आंकड़े दिखा रहे आईना, झूठा एजेंडा क्यों?
रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार लाल निशान में बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई बिकवाली
उत्तराखंड फ्लैश फ्लड: वायुसेना के आगरा व बरेली एयरबेस एक्टिव, राहत सामग्री लेकर पहुंचे विमान
ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से 30 लाख की लूट
वैश्विक घटनाक्रमों के बीच आरबीआई एमपीसी की अगली बैठक में दरों में कटौती की संभावना : मॉर्गन स्टेनली