गुवाहाटी, 1 मई . भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश के मुखपत्र ‘असमिया बीजेपी बार्ता’ के मई अंक का गुरुवार को पार्टी मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में औपचारिक रूप से विमोचन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी बिचित्र नारायण कलिता ने इसे जारी किया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम की मेज़बानी डॉ. देवजीत महंत ने की, जो असम प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट और ‘बीजेपी बार्ता’ की संपादकीय समिति के सदस्य हैं. विमोचन करते हुए कलिता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशिष्ट राजनीतिक दल है, जिसकी नींव भारत की प्राचीन संस्कृति, परंपराओं और विरासत पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि यह मुखपत्र पार्टी की विचारधारा, दर्शन और दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ मेल खाता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रकाशन लाखों असम प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बौद्धिक विमर्श का एक सशक्त माध्यम बनेगा.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भट्टाराई, मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा और मीडिया विभाग के संयोजक देवान ध्रुव ज्योति मरल सहित कई वरिष्ठ नेता और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
उत्तराखंड का नया भू-कानून: अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
2 मई को इन 4 राशियों पर मंडराएगा आर्थिक संकट, जानें बचाव के उपाय!
लॉस एंजिल्स में काइली और चालमेट का रोमांटिक अंदाज, फैंस हुए दीवाने
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का शानदार आगाज, सोनू सूद बोले- गली के सितारे बनेंगे सुपरस्टार