रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के छह जिलों में 13 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है उनमें दक्षिणी-पश्चिमी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, कोडरमा और लोहरदगा शामिल है।
वहीं, राज्य के चार-पांच जिलों को छोड़कर शेष सभी 19 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी शिव भूमि के घाटशिला में 158.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं इस दौरान रांची में 79.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एक जून से 10 जुलाई तक 285.6 के मुकाबले 482.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 69 मिमी अधिक बारिश है।
वहीं , रांची और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को तड़के सुबह से ही बारिश होती रही। बारिश दिनभर रुक-रुक कर हुई। रांची में अधिकतम तापमान 25.6, जमशेदपुर में 29.5, डालटेनगंज में 27.8, बोकारो में 28.1 और चाईबासा में तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के कुछ सेकंड बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा, 'मैंने नहीं किया'
Petrol Diesel Price: राजस्थान सहित देश के बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल के भाव आए सामने, कीमतों में मिला हैं कुछ खास...
दिल्ली में मची चीख-पुकार: चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे 12 लोग, बचाव कार्य जारी
Jaipur Shocker: गोविंदगढ़ में बंद मकान का स्मार्ट मीटर भेज रहा हजारों का बिल, पर्चा देख उड़ गए होश
शुभमन गिल के एकदम सामने बैठी थीं सारा तेंदुलकर की मम्मी अंजलि, रवींद्र जडेजा ने लिए कुछ ऐसे मजे