फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के फरीदाबाद जिले में गांव सीकरी के पास दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक क्रेटा गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में आग लगने के समय उसमें ड्राइवर की पत्नी और तीन बच्चे बैठे हुए थे. गाड़ी के इंजन से जैसे ही धूंआ निकलना शुरू हुआ, ड्राइवर ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाल लिया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गांव खंदावली के रहने वाले सरवर खान ने बताया कि वह सोहना अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था. उसके साथ गाड़ी में उसकी पत्नी, बेटी मायरा (10), बेटा अरशद (7) और बेटी इंशा (4) बैठी हुई थी. जैसे ही वो नेशनल हाईवे से दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोहना की तरफ जाने के लिए चढ़े, गाड़ी के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया. धुआं निकलते ही उसने पत्नी और बच्चे को बाहर निकाल लिया. कुछ ही समय बाद गाड़ी में आग लग गई. सरवर खान ने बताया कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. उसने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. आग में जलने से पूरी गाड़ी खत्म हो गई. सीकरी पुलिस चौकी में तैनात एएसआई नरेन्द्र ने बताया कि गाड़ी में आग लगने से जान की कोई हानि नहीं हुई है. ड्राइवर ने समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया था. फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पा लिया. गाड़ी में आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं चला है.
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
ICG Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यहां भेजना होगा फॉर्म
हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपित गिरफ्तार
अमेरिका में शटडाउन से संकट बढ़ा, राष्ट्रपति ट्रंप स्वास्थ्य सेवा पर डेमोक्रेट्स से वार्ता को तैयार
ऐसे ही OUT हो सकती थीं Sophie Devine, Nonkululeko Mlaba ने बवाल बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO
बॉलीवुड के लिए छोड़ी IIT में पढ़ाई, शादी के लिए छोड़ दी एक्टिंग, Google में जॉब, कॉरपोरेट वर्ल्ड में अब यह अभिनेत्री मचा रही है धमाल