सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ियों में भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सिक्किम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। बुधवार से सिलीगुड़ी-सिक्किम सड़क संपर्क फिर से टूट गया है। तारखोला में भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। ममखोला के पास 11 माइल से 12 माइल के बीच सड़क पर भी भूस्खलन हुआ है।
इस बीच भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार को तीस्तानदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर आ गया। जिससे सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया था। दोपहर में पानी कम होने लगा। फिर कीचड़ और मिट्टी हटाकर यातायात सामान्य करने के प्रयास किए गए। फिर रात में फिर बारिश हुई। सुबह सड़क पर भूस्खलन हुआ। इससे आम लोगों को परेशानी बढ़ गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
'आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा', मालेगांव बम विस्फोट मामले पर बोले सीएम फडणवीस
Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले गहलोत, कोई जवाबदेही तय नहीं, सदन में जवाब देने से बच रही सरकार
रहस्यमयी ड्रोन का पर्दाफाश: कबूतरों में लाइट लगाकर फैला रहे थे दहशत, डर के माहौल में कटती थी लोगों की रात
सीलिएक की दवा बच्चों के पोस्ट कोविड सिंड्रोम इलाज में मददगार: अध्ययन
रोहित टोकस: कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया