रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारी बारिश से 13 जिलों में लोग बेहाल हैं। पिछले 20 दिनों से इन जिलों में अच्छी तरह धूप नहीं निकली है। इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति राजधानी रांची की है, जहां भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा होने से यातायात सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों के घर में पानी घुस गया है। इससे उनको रात काटना मुश्किल हो गया है। रांची के नदी – नाले और डैम सहित सभी जल स्रोत लबालब हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगह पुल-पुलिया और डायवर्सन बह गए हैं।
भारी बारिश के चलते कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। खेतों में पानी जमा होने से किसान बिछड़े महीन लगा पा रहे हैं और खेतों की जुताई भी नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं भारी बारिश से खेतों में लगी सब्जियों की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इससे सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है।
इन जिलों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित
राज्य के जिन 14 जिलों में भारी बारिश से जन- जीवन प्रभावित हुआ है उनमें रांची में सबसे अधिक 253.2 के मुकाबले 648.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं अन्य 12 जिलों में पूर्वी सिंहभूम 296.7 की तुलना में 694.6, पश्चिमी सिंहभूम 252.2 के तुलना में 463.9, सिमडेगा में 300.3 की तुलना में 567.9, सरायकेला-खरसावां में 260 के मुकाबले 582.1, रामगढ में 247.3 के मुकाबले 566.1, पलामू में 165.3 के मुकाबले 345.4, लोहरदगा में 244.4 के मुकाबले 431.1, लातेहार में 230.7 592.6, खूंटी में 261.1 की तुलना में 464.7, गुमला में 257.9 की तुलना में 399.5, धनबाद में 269.8 की तुलना में 421.4, चतरा में 216 के मुकाबले 413.7 और बोकारो जिले में 217.2 के मुकाबले 342.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इधर, सोमवार को रांची और आसपास के इलकों में सुबह से झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी हुई। बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत हुई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश लातेहार जिले के चंदवा में 90.2, मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सोमवार को रांची में अधिकतम तापमान 28.2, जमशेदपुर में 30, डालटेनगंज में 31.8, बोकारो में 31.1 और चाईबासा में तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Job News: इस भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
Cabs Older Than 8 Years Will Be Out Of Service: ओला-उबर में टैक्सी चला रहे लोगों के लिए बुरी खबर, 8 साल या ज्यादा पुरानी गाड़ियां सर्विस से होंगी बाहर!
Rajasthan: नहीं रूक रहा गहलोत और गजेंद्र सिंह में बयानों का युद्ध, अब पूर्व सीएम बोल गए ऐसी नई बात जो करवा देगी....
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: =ग्रुप सी के 1100 पदों के लिए अभी आवेदन करें, यहाँ जानें डिटेल्स
Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से चुंबक की तरह आकर्षित होता है धन