जम्मू, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
Indian जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू और कश्मीर ने दीपावली मिलन का आयोजन किया और पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में वैदिक आरती के बीच धार्मिक उत्साह के साथ इस अवसर को मनाया, मिठाइयां बांटीं और पटाखे फोड़े.
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ प्रिया सेठी, राजीव चरक, रेखा महाजन, संजीता डोगरा, बलदेव बिलवारिया, युद्धवीर सेठी, अश्वनी शर्मा, सुरिंदर अंबरदार, प्रभात सिंह, तिलक राज गुप्ता, सलाहकार शामिल थे. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. प्रदीप महोत्रा, डॉ. ताहिर चौधरी, सलाहकार. परिमोक्ष सेठ, एस वरिंदरजीत सिंह, नरेश सिंह जसरोटिया, अजय वैद, अनुराधा चरक, नेहा महाजन, धरमिंदर, ब्रह्मज्योत, अरुण देव जामवाल, कुलभूषण मोहत्रा, मुखर्जी शर्मा, अयोध्या गुप्ता, परदुमन सिंह, प्रेम गुप्ता, प्रमोद कपाही, शैलजा गुप्ता, विक्रांत गुप्ता, हंस राज लोरिया, रमेश कटोच और अन्य ने आरती और दीपावली के उत्सव में भाग लिया.
सत शर्मा ने कार्तिक अमावस्या को मनाई जाने वाली दीपावली के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह त्योहार भगवान राम की अयोध्या में विजयी वापसी का प्रतीक है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि यह पवित्र दिन माता लक्ष्मी के दिव्य अवतार का भी स्मरण कराता है. सत शर्मा ने सभी के सौभाग्य की कामना करते हुए प्रार्थना की.
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
दिल्ली में बदलने वाला है स्वास्थ्य मंत्रालय का पता, जानें क्या है कारण और नया ठिकाना कहां होगा
बांग्लादेश: जमात की चेतावनी, 'अगर यूनुस सरकार किसी राजनीतिक दल का पक्ष लेगी तो होगा विरोध प्रदर्शन' –
IND vs AUS: सीरीज में वापसी पर टीम इंडिया की नजरें, जानिए कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा वनडे?
या मौला! प्रेमानंद महाराज को ठीक कर दे.. मुस्लिमों ने पिरान कलियर दरगाह में चढ़ाई चादर, स्वस्थ होने की दुआ
अमेरिका का वीजा नियंत्रण कदम प्रभुत्ववादी कार्रवाई है : चीनी विदेश मंत्रालय