रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री और इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन पदाधिकारियों की बैठक आहुत की है।
यह बैठक मंगलवार को धुर्वा स्थित सेक्टर 2 स्थित उनके आवास पर होगी।
यह जानकारी लीलाधर सिंह ने
सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, विशेष रूप से लेबर कोड, काम के घंटे बढ़ाने, हड़ताल के अधिकार में कटौती, मजदूर विवादों की प्रक्रिया को लंबा खींचने और ठेका प्रथा को बढ़ावा देने के खिलाफ है।
लीलाधर सिंह ने सभी श्रमिक संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। बैठक में आगामी रणनीति और हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?