सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत बस डिपो में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा
में हरियाणा रोडवेज लगातार प्रयासरत है। पुराने बीएस-4 श्रेणी की बसों को हटाकर नई,
अधिक सुविधाजनक बसें शामिल की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को डिपो में 4 नई सामान्य
श्रेणी की बसें शामिल की गईं। इससे पहले भी पांच एसी बसें डिपो में आ चुकी हैं, जिनकी
कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सप्ताह के अंत तक इनके सड़कों पर उतरने की उम्मीद
है।
नई बसों के जुड़ने से डिपो में कुल बसों की संख्या 150 के
आसपास पहुंच गई है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और समयबद्ध सेवा मिलने लगेगी। विशेष
रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बीएस-4 बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगने के बाद रोडवेज
को संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बीएस-6 मानकों की नई बसें
न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगी, बल्कि पर्यावरणीय मानकों का भी पालन सुनिश्चित
करेंगी।
डिपो प्रशासन इन बसों के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और फास्ट
टैग जैसी औपचारिकताएं पूर्ण करने में लगा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, बसों
को लंबी दूरी के रूटों पर भेजा जाएगा, जिससे अंतरराज्यीय यात्रियों को भी आरामदायक
सेवा प्राप्त होगी।
डिपो डीआई कर्मबीर के अनुसार, शीघ्र ही सभी नई बसें सड़कों
पर दौड़ेंगी और प्रत्येक बस में यात्रियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं
भी होंगी। यह सुधार यात्रियों की यात्रा को न केवल आरामदायक बनाएगा बल्कि रोडवेज की
सेवा गुणवत्ता को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
श्रावणी मेला की सफलता के लिए विभागों में आपसी समन्वय जरूरी : उपायुक्त
मुख्यमंत्री ने मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर 2-1 सीरीज़ की अपने नाम