Next Story
Newszop

विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में हुआ स्वागत

Send Push

अयोध्या, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति मंगलवार को अयोध्या भ्रमण पर पहुंची। समिति की अध्यक्ष डा. प्रज्ञा त्रिपाठी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल का सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में किरण पाल कश्यप, डॉ रतन पाल सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला शामिल है। भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, डॉ अवधेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ और पटका भेंट कर समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया। समिति के सदस्य रामनगरी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा, रामनगरी की धरती पर समीक्षा समिति का अयोध्या आगमन गौरव की बात है। यह समिति जनहित से जुड़े मुद्दों की गंभीरता से पड़ताल कर रही है, जो लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक है। सुनील तिवारी शास्त्री ने कहा, विधान परिषद की यह पहल उत्तर प्रदेश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अयोध्या की जनता की ओर से हम समिति का स्वागत करते हैं। मौके पर सौरभ गुप्ता, राहुल यादव, बब्लू मिश्र मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now