Next Story
Newszop

गुरुग्राम पुलिस के एसआई राजबीर ने अमेरिका में जीते रजत व कांस्य पदक

Send Push

-वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिस्सा लेकर दिखाई अपनी प्रतिभा

-मूलरूप से सोनीपत जिला के गढ़वाल गांव के रहने वाले हैं एसआई राजबीर

गुरुग्राम, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस में गुरुग्राम में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) राजबीर ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहां हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स चैंपियनशिप में राजबीर ने दो पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश और हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने उन्हें बधाई दी है।राजबीर मूलरूप से सोनीपत जिला की तहसील गोहाना के गांव गढ़वाल के रहने वाले हैं। परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं। उनकी तैनाती गुरुग्राम में है। वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही उनकी नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के कार्यालय की सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात हैं। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्डपुलिस एंड फायर गेम्स में राजबीर ने पॉवर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस व पुश-पुल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता। राजबीर ने 45 प्लस आयुवर्ग में 93 किलोग्राम भारवर्ग की बेंच प्रेस स्पर्धा में कुल 170 किलाग्राम व पुश-पुल स्पर्धा में कुल 235 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी जीत पर गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हरियाणा पुलिस का गौरव बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्डपुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए गौरव का क्षण रहा, जब गुरुग्राम पुलिस के राजबीर ने पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस व पुश-पुल में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करके मेडल जीते। राजबीर अब जीते गए दो मेडल सहित कुल तीन इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं। इससे पहले मई-2023 साउथ अफ्रीका में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एसआई राजबीर चार नेशनल स्तर के मेडल, 42 राज्यस्तरीय मेडल (30 गोल्ड, 8 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) जीत चुके हैं। जीत/हासिल कर चुके है। खेलों के साथ-साथ पुलिस सेवा में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now