रायगढ़ 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज मंगलवार काे लैलूंगा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 2 करोड़ 72 लाख से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित “सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक विद्यालय” भवन का उद्घाटन किया और स्कूल परिसर में स्व. सेठ जयदयाल सिंघानिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री ने स्कूल के बच्चों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री और श्रीफल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने लैलूंगा में एक पंजीयन कार्यालय खोलने की घोषणा भी की, जिससे अब यहां के निवासियों को जमीन रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वित्त मंत्री ने कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कहा कि “लैलूंगा की धरती ने ओ.पी. सिंघानिया जैसे प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जन्म दिया है, जो आज देश और प्रदेश में सम्मानित नाम हैं। उनका क्षेत्र के प्रति योगदान सराहनीय है।” उन्होंने फाउंडेशन की ओर से बनाए गए विद्यालय भवन की सराहना करते हुए इसे “प्रेरणादायक पहल” बताया और जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
वित्त मंत्री ने लैलूंगा के समग्र विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं ।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
डुरंड कप 2025 की शुरुआत, भारतीय फुटबॉल में अनिश्चितता के माहौल के बीच कोलकाता में पहला मुकाबला
स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2025 के बीच 29,000 करोड़ रुपये हुए मंजूर: सीतारमण
सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों पर चार भालुओं ने किया हमला
प्रदेश में लागू की जाए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण : ओबीसी महासभा
ई-हियरिंग प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़