Next Story
Newszop

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने देवी योजना पर आआपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान की निंदा की

Send Push

नई दिल्ली, 3 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के दिए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का बयान उनकी राजनीतिक हताशा और उनके द्वारा भ्रम की राजनीति करने का प्रमाण है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल दिल्ली की सड़कों पर उतारी गई 400 देवी योजना बसों को लेकर आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज का ब्यान उनकी पार्टी की राजनीतिक हताशा का प्रमाण है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पर क्रेडिट चोरी का आरोप लगाने वाले सौरभ भारद्वाज जवाब दें कि आखिर क्यों उनकी सरकार उद्घाटन के बाद भी बसों को सड़कों पर नही उतार पाई थी जबकि भाजपा सरकार ने कानूनी प्रक्रिया का पालन कर बसों को चलवा दिया है.

उन्होंने कहा कि सच यह है कि देवी योजना की यह बसें जब आईं तो इनमे कुछ तकनीकी एवं कागजी कार्यवाही दिल्ली सरकार को सप्लायर कम्पनी से पूरी करवानी थी. चुनाव नजदीक देखते हुए आतिशी मार्लेना सरकार ने इन्हे बिना प्रक्रिया पूरी करे इनके मोहल्ला बस स्कीम में चलने की घोषणा एवं उद्घाटन कर डाला पर सड़कों पर नही उतारी.

सचदेवा ने कहा कि आज जब निवर्तमान अरविंद केजरीवाल सरकार के बसें ना खरीदने से दिल्ली में बसों की कमी हो गई है. जनहित में रेखा गुप्ता सरकार ने देवी योजना बसों के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करवा कर और सप्लायर से सुरक्षा एफिडेविट लेकर इन बसों को सड़क पर उतारा है ताकि सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में कमी ना आये.

—————

/ माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now