जयपुर, 23 मई . पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार शुकवार को प्रातः पुलिस कमिश्नरेट में हास्यम् संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ एवं तनाव को दूर करने के लिए ’’लाफ्टर योगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में यातायात पुलिसकर्मियों, पुलिस लाईन एवं थानों के चुनिंदा जवानों को बुलाकर हास्यम् संस्था के योग प्रशिक्षकों ने इन्हें लाफ्टर योगाभ्यास करवाया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को लाफ्टर योगाभ्यास करवाकर मानसिक तनाव दूर करने का प्रयास किया गया है. पुलिसकर्मी अपनी दैनिक दिनचर्या में भी लाफ्टर योगाभ्यास को शामिल करे तो इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में विषम परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने में लाफ्टर योगाभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका है.
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) देवेन्द्र कुमार विश्नोई, यातायात शाहीन सी., अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
—————
You may also like
शिव चालीसा का पाठ करते समय इन 5 भूलों से रहें सावधान! वरना रुद्र रूप में प्रकट हो सकते हैं महादेव, वायरल वीडियो में जाने सबकुछ
उपचुनाव के छह महीने बाद ही राजस्थान में बीजेपी के भीतर घमासान! दो भाजपा नेताओं के बीच छिड़ा पोस्टर वार, जाने पूरा विवाद
गढ़चिरौली में 36 घंटे की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, हथियार समेत अन्य सामान जब्त
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा 'खुश और सर्वश्रेष्ठ' हैं: दिनेश कार्तिक
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज