ऑकलैंड, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . न्यूजीलैंड के दिग्गज Batsman और पूर्व Captain केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय विलियमसन ने यह फैसला अगले टी20 विश्व कप से मात्र चार महीने पहले लिया है, जिससे उनके शानदार 93 मैचों के करियर का अंत हो गया.
विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Batsman हैं. उन्होंने 33 की औसत से 2575 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक और 95 रन का सर्वाधिक स्कोर शामिल है. उन्होंने 2011 में डेब्यू किया था और 75 मैचों में टीम की Captain ी की, जिसमें न्यूजीलैंड को दो टी20 विश्व कप सेमीफाइनल (2016, 2022) और एक फाइनल (2021) में पहुंचाया.
विलियमसन ने अपने बयान में कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास रहा है. मैं इस लंबे सफर के लिए आभारी हूं. अब यह सही समय है — मेरे लिए और टीम के लिए — ताकि अगले चरण की तैयारी स्पष्ट रूप से हो सके. टीम में बहुत प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि मिच सैंटनर शानदार नेतृत्व करेंगे.”
विलियमसन पहले ही न्यूजीलैंड की व्हाइट-बॉल Captain ी मिचेल सैंटनर को सौंप चुके हैं. 2024 टी20 विश्व कप में टीम के शुरुआती बाहर होने के बाद उन्होंने सीमित ओवरों में अपनी भूमिका को सीमित कर लिया था ताकि वे परिवार और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट के बीच संतुलन बना सकें.
हाल ही में वे चोटों और चयनात्मक शेड्यूल के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में उन्होंने वापसी की.
उन्होंने संकेत दिया कि वह भविष्य में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी भूमिका को लेकर खुले दिमाग से निर्णय लेंगे.
विलियमसन अब नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से 26 नवंबर से ऑकलैंड के खिलाफ प्लंकेट शील्ड मैच में उतर सकते हैं. उनका अगला बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा,“टी20 प्रारूप में केन का योगदान और नेतृत्व अद्भुत रहा है. उनकी Batsman ी और Captain ी दोनों ने टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. टी20 विश्व कप फाइनल में उनकी 85 रनों की पारी न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास की खास पारियों में से एक थी.”
वीनिंक ने आगे कहा कि बोर्ड पूरी तरह विलियमसन के फैसले का सम्मान करता है, “वह हमारे सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. जब भी वे बाकी प्रारूपों से संन्यास लेंगे, वे न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार रहेंगे.”
केन विलियमसन टी20 फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगे और वे न्यूजीलैंड के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

हुतात्मा दिवस पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हर महिला को यह विश्वास होना चाहिए कि न्याय व्यवस्था उसके साथ है : न्यायमूर्ति सूर्यकांत

AUS vs IND 2025: कुलदीप यादव को क्यों किया गया टी20 टीम से रिलीज? जान लीजिए बड़ी वजह यहां

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में समुद्र तट पर तीन युवक डूबे




