कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भांगड़ में तृणमूल नेता राज्जाक खां की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उत्तर काशीपुर थाना की टीम ने सोमवार को पानापुखुर ग्राम पंचायत के सदस्य आजहरुद्दीन मोल्ला, जहान अली खान और राजू मोल्ला को गिरफ़्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार राजू मोल्ला पेशे से एक शूटर है, जबकि जहान अली खान एक टिपर चालक है। यह तीनों भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल से ही जुड़े हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि हत्या की साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच में पुलिस मोबाइल फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और संदेहास्पद गतिविधियों को खंगाल रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात को राज्जाक खां पर उस समय हमला किया गया था जब वह विजयगंज बाजार के पास पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हमलावरों ने पहले उन पर पांच राउंड गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
इस मामले में उत्तर काशीपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मोफज्जल मोल्ला को गिरफ्तार किया था, जिसे रविवार को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के दौरान मोफज्जल ने तीन अन्य आरोपितों के नाम उजागर किए, जिनकी गिरफ्तारी सोमवार को हुई। मोफज्जल इलाके में तृणमूल के दबंग नेता के तौर पर जाना जाता है।
राजनीतिक स्तर पर इस हत्याकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीक़ी ने इसे तृणमूल के आपसी गुटीय संघर्ष का नतीजा बताया है। वहीं, कैनिंग पूर्व से तृणमूल विधायक और पार्टी पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला ने इस हत्या के पीछे आईएसएफ की साजिश का आरोप लगाया है।
इसी क्रम में सिद्दीक़ी ने आगामी 16 जुलाई को भांगड़ ब्रिज से ‘धिक्कार रैली’ निकालने का ऐलान किया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बॉम्बे हाई कोर्ट के 3 वकीलों ने डीजीपी को राज ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी
ई-ऑफिस सिस्टम को सौ फीसदी त्रुटिहीन बनाएं : मुख्य सचिव
ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की खेती करने वाला खेत मालिक गिरफ्तार
सफेद बाल नेचुरल तरीके से हो जाएंगे काले करें ये 5 आसान उपाय
उद्धव ठाकरे और संजय का अपकमिंग इंटरव्यू, महाराष्ट्र के लिए कॉमेडी शो होगा: भाजपा नेता परिणय फुके