भागलपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन) के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित गृह युद्ध के खतरे को रोकने के लिए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।
धरने में मौजूद इंदु भूषण झा ने बताया कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकता है। एक विशेष वर्ग द्वारा रणनीति के तहत जान बूझकर जनसंख्या बढ़ाई जा रही है। सनातन समाज की युवा पीढ़ी में एक बच्चे तक सीमित रहने की बढ़ी प्रवृत्ति के कारण देश के अनेको भाग में 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में जनसंख्या का संतुलन उस वर्ग विशेष के पक्ष में झुकता दिखाई देने लगा है।
भारत जनसंख्या में धार्मिक असंतुलन के कारण विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है, परंतु पूर्व की सरकारों की विभाजन के तुरंत बाद से जारी तुष्टिकरण की नीति के चलते अब फिर से वैसी ही परिस्थितियों निर्मित होती दिखाई दे रहा है। इंदु भूषण झा ने आगे बताया कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाए रखने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा विगत लगभग 12 वर्षों से हजारों छोटी बड़ी सभाएं, धरना प्रदर्शन, सांसद- संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय हिंदु फ्रंट के इंदु भूषण झा के साथ-साथ भागलपुर जिला इकाई से अंजना प्रकाश, प्रतीक आनंद, वीरेश मिश्रा, मनोरंजन कुमार पासवान, चंदन कुमार, कैलाश कुमार, अमीत कुमार साह, दीनानाथ कुमार साह, आनन्द शुक्ला, सत्यम कुमार, मंटू मंडल, संजय कुमार झा, देवा नंद, मनीष कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
भारतीय क्रिकेट का 'वैभव' हैं सूर्यवंशी, घरेलू क्रिकेट में तपकर बनेंगे 'कुंदन'
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
Rajasthan: अजमेर दरगाह क्षेत्र से बेदखली के नोटिस पर हाईकोर्ट का स्टे, 6 साल पहले अदालत दे चुकी है राहत
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक