– अहरौरा के प्राचीन शिव मंदिर से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ शिवलिंग
– मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक हिरासत में
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन का महीना जहां शिव भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का पर्व लेकर आता है, वहीं अहरौरा नगर के मोहल्ला गोला लाला में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में अकल्पनीय घटना घट गई। श्रद्धालु उस समय हैरान रह गए जब बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचने पर उन्हें शिवलिंग गायब मिला।
सावन में शिवलिंग की रहस्यमयी चोरी ने न सिर्फ पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। मोहल्ले के प्रेमचंद्र केशरी, प्रेम केशरी, राजेश कुमार, प्रज्वल केशरी और सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि वर्षों पुराना यह मंदिर मोहल्ले की आस्था का केंद्र है, जहां लोग नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने शिवलिंग से सम्बंधित एक स्थान का जिक्र किया, लेकिन खोजबीन के बावजूद शिवलिंग अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शिवलिंग की तलाश जारी है।
उधर, घटना से आहत श्रद्धालु मंदिर में नई शिवलिंग की स्थापना की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित कराया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है और यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक भावनाओं पर आघात है। मंदिर के आस-पास अब श्रद्धालु जुटकर भजन-कीर्तन और प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही मूल शिवलिंग वापस मिल जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ