मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. करीब 2 मिनट 49 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी अपने पुराने अंदाज में लौटे हैं, लेकिन इस बार हालात और भी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के अपने बच्चों को अपने पेशे के बारे में बताते हुए होती है, एक पिता की चिंता और एक एजेंट की जिम्मेदारी के बीच झूलता किरदार. लेकिन जल्द ही कहानी एक खतरनाक मोड़ लेती है जब सामने आता है जयदीप अहलावत का किरदार, जो इस सीजन का नया विलेन है. जयदीप के तीखे संवाद और उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को तुरंत आकर्षित किया है, और ट्रेलर में वे मनोज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. सीरीज में निमृत कौर की एंट्री ने उत्सुकता और बढ़ा दी है. उनका किरदार रहस्यमय है, ट्रेलर में उन्हें कम दिखाया गया है, लेकिन हर सीन में उनकी मौजूदगी एक सस्पेंस पैदा करती है.
राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज डी2आर फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. इसका ग्लोबल प्रीमियर 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ दर्शकों के लिए एक और रोमांचक अनुभव लेकर आने वाली है, जहां एक आम आदमी, जो एक जासूस भी है, देश और परिवार दोनों के बीच अपनी जिम्मेदारियों का संतुलन साधने की कोशिश करता है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like

Punjab News: पंजाब में खालिस्तानी टेरर ग्रुप से जुड़े दो लोगों अरेस्ट, इटली के मलकीत सिंह की बर्बर हत्या का भी खुलासा

टाटा पंच, नेक्सॉन और टियागो के कई वेरिएंट्स हुए डिस्कंटीन्य, खरीदने में पहले जानें डिटेल्स

जयपुर में दिसम्बर को आयोजित होगा नन्हें कलाकार फेस्टिवल

IND vs AUS: पांचवां टी20 मैच रद्द, भारत ने जीती सीरीज, अभिषेक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

अमेरिका की वीजा नीति में बड़ा बदलाव, जानें प्रकार और कैसे करें आवेदन




