बलरामपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के बरियो चौकी क्षेत्र के भेलाई खुर्द गांव में क्रशर संचालकों की दबंगई और अमानवीयता का मामला सामने आया है. पेट्रोल-डीजल चोरी के शक में दो युवकों को न केवल बंधक बनाया गया, बल्कि एक युवक की कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पिटाई की गई. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों के अनुसार, जिन युवकों पर चोरी का शक जताया गया था, उनमें से एक क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, युवक को पाइप और रस्सी से बांधकर जमीन पर गिराया गया और कुछ लोग उसे लात-घूंसे से पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे युवक को भी अर्धनग्न अवस्था में पूछताछ की गई.
घटना के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे, जिन्होंने दोनों युवकों को चारों ओर से घेर रखा था. पूछताछ के नाम पर दोनों के साथ लगातार मारपीट की जा रही थी. मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने या बचाने का प्रयास नहीं किया. बरियो चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि, पिटाई का शिकार हुए युवक की पहचान कर ली गई है. उसे चौकी बुलाकर पूछताछ की जा रही है. चौकी प्रभारी ने कहा कि, पूरे मामले की जांच जारी है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बलरामपुर एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने (Udaipur Kiran) को बताया कि, पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मारपीट में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

नायका का प्रॉफिट 243% उछला, रेवेन्यू भी 25% ऊपर, अब रॉकेट बनेगा शेयर!

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा एनडीए

Vastu Tips : बटुए में रखें ये खास चीजें, जेब रहेगी हमेशा भरी और पैसों की तंगी होगी दूर!

शी चिनफिंग ने सीएनएस फूच्येन का निरीक्षण किया

सरकार बनी तो शिक्षा व रोजगार पर रहेगा जोर: राहुल





