-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में विभाग के साथ हुआ एमओयू हस्ताक्षरित
– सरकारी स्कूलों में डिजिटल संसाधन भी उपलब्ध कराएगा ट्रस्ट
देहरादून, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग और शैलहरी धरोवर ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और ट्रस्ट की निदेशक एवं प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी मौजूद रहीं।
एमओयू के तहत ट्रस्ट स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कौशल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य शिविर जैसी पहल करेगा और कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा। इस मौके पर मंत्री डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति–2020 को लागू किया है और एनईपी के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल एजुकेशन को लेकर 1340 विद्यालयों में वर्चुअल शिक्षा संवाद कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट से डिजिटल, कौशल व तकनीकी शिक्षा में सहयोग जारी रखने की अपेक्षा जताई।
सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने विद्यालयों और बच्चों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी संस्था आने वाले वर्षों में अधिक विद्यालयों और गांवों को सहायता उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, ट्रस्ट के सचिव, उप निदेशक जगदीश प्रसाद काला, पंकज शर्मा, रमेश तोमर, शैलेन्द्र रावत और सलाहकार मदन मोहन जोशी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंटˈ हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
Varanasi: दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
स्त्री और पैसे में से किसी को चुननाˈ हो तो किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब खुलासा कुत्तों सेˈ बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
T20 वर्ल्ड कप में खलबली मचाने के लिए भारत में तैयारी कर रही है ये विदेशी टीम, BCCI ने दिखाया बड़ा दिल