श्रीनगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें लगातार पाँचवें दिन भी बंद रहने के कारण रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को जम्मू में देश के अन्य हिस्सों से फसे पर्यटकों और यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।
एक अधिकारी ने बताया कि पहली विशेष ट्रेन जम्मू से डीएडीएन (महू) तक चलेगी जो लुधियाना, नई दिल्ली, ग्वालियर और भोपाल में रुकेगी।
अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक कोच, सेकंड एसी के दो कोच, थर्ड एसी के चार कोच, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच, स्लीपर क्लास के छह कोच और जनरल क्लास के चार कोच होंगे। अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रेन आज दोपहर 3ः00 बजे जम्मू से रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों से हुई व्यापक सड़क क्षति के कारण शनिवार को लगातार पाँचवें दिन भी बंद है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग को फिर से खोलने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है और कर्मचारियों व मशीनों को तैनात किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
पहले की चोरी, फिर लौटा गए सारा सामान, माफीनामा लिख कहा गलती हो गई, जाने पूरा मामला`
दो दिन पहले दिल्ली से लौटा, पत्नी को मायके पहुंचाया और लगा ली फांसी, गया में 3 बच्चों के पिता ने क्यों किया सुसाइड?
Hyundai Tucson 2025 : दमदार इंजन, पैनोरमिक सनरूफ और सेफ्टी फीचर्स ने मचाई धूम
UAE vs PAK Pitch Report, UAE Tri-Series 2nd T20: जान लीजिए कैसा रहा है शारजाह की पिच का मिजाज़
एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा फैसला, MS धोनी फिर से बनेंगे टीम इंडिया के मेंटॉर