जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी और पिछले कई समय से एसओजी की पकड़ से भाग रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने पांच हजार रुपए के ईनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा (26) निवासी टोंक को गिरफ्तार है। जो 24 दिसम्बर 2022 और 29 जनवरी 2023 को दो परीक्षाओं में शामिल हुआ था। दोनों के सेंटर टोंक में थे और दोनों ही परीक्षा खुद नहीं बैठ कर डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा दिलाई थी। आरोपित वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से चयनित हुआ। इसके कारण आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसओजी ने उस पर पांच हजार का इनाम भी रखा। आरोपित पर धोखाधड़ी, जालसाजी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज हैं। अब पुलिस डमी परीक्षार्थियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Guruwar Upay: गुरुवार को आजमाएं ये उपाय, बेहद है लाभकारी, हर काम में मिलेगी सफलता
Who Is Kulman Ghising In Hindi: कौन हैं कुलमन घिसिंग?, नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने पीएम पद के लिए नाम किया आगे
4.35 लाख करोड़ के कर्जे में सरकार, एक नागरिक पर 54,375 रुपये का बोझ, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला T20 मुकाबला
Entertainment News : सलमान खान संग नाच रही ये हसीना कौन है? लोग समझ रहे बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट