Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, केजीएमयू व लोहिया संस्थान से निजी अस्पताल भेजे जा रहे मरीज

Send Push

लखनऊ,13 अगस्त (हि स)। मानसून सत्र के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने स्वास्थ विषय पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की। सपा के सदस्य मुकुल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के आठ वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश का स्थान सबसे नीचे है।

उन्होंने कहा कि लोहिया संस्थान लखनऊ और के०जी०एम०यू० लखनऊ जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में गम्भीर मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इन संस्थानों से गम्भीर मरीजों को निजी अस्पतालों मे दलालों के माध्यम से इलाज हेतु भेज दिया जाता है। आज जिला चिकित्सालय भ्रष्टाचार के केन्द्र बन गये है । जिला चिकित्सालयों मे उच्चीकरण / सुदृढ़ीकरण हेतु उपकरणों / साज सज्जा खरीद में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है ।

सपा के सदस्य बलराम यादव ने कहा कि अमर शहीद राजा जयपाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुरेन्द्र कुमार ध्रुव द्वारा वर्ष 2023-24 में उक्त चिकित्सालय के उच्चीकृत हेतु जेम निविदा द्वारा मनमाने तरीके से 01 करोड़ 76 लाख रुपए की खरीदारी की गयी है। जिसकी शिकायत शासन में हुई, इसके तहत तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा त्रि-सदस्यीय समिति (मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, आजमगढ) गठित की गयी जिसमें समिति द्वारा डॉ० सुरेन्द्र कुमार ध्रुव दोषी पाये गये और दिनांक 02 फरवरी, 2024 को जांच आख्या शासन को प्रेषित की गई। इसके बाद निदेशक, प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा दिनांक 29.06.2024 को डॉ० सुरेन्द्र कुमार ध्रुव को आरोप प्रत्र दिया गया, परन्तु एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के उपरान्त भी उनके विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। वह उसी अस्पताल में तैनात है जिससे उनके खिलाफ जाँच भी प्रभावित हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार से स्वास्थ्य सेवाएं दिन-प्रतिदिन चरमरा रही है, जिससे स्थिति विस्फोटक होती जा रही है।सपा के सदस्य मोहम्मद जास्मीर अंसारी ने कहा कि केजीएमयू व एसजीपीजीआई में वेंटिलेटर आईसीयू बढ़ाए जाएं। गुड्डू जमाली ने कहा कि केजीएमयू व सीपीजीआई पूरे विश्व में विख्यात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य को भी विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करें।

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विषय पर उठाए गए प्रश्नों के जवाब में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि एसजीपीजीआई केजीएमयू में वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में है। 2 वर्ष में 500 बेड का नया ट्रामा सेंटर बनाकर हम तैयार करेंगे। पिछले 8 वर्षों में 40 से 45 करोड़ की ओपीडी हमने की है। इसके अलावा 12 करोड़ आईपीडी की है। 5:30 लाख मेजर वह आठ लाख माइनर ऑपरेशन हुए हैं। उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि नेपाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा के मरीज यहां आते हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य से किसी को वंचित नहीं होने देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now