जींद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफीदों क्षेत्र के गांव सरफाबाद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सरफाबाद गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आठ मई को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों क्षेत्र के गांव सरफाबाद में एक पशु बाड़े में युवक खून से लथपथ शव पड़ा है। मृतक की पहचान सरफाबाद निवासी 28 वर्षीय पवन के रूप में हुई थी। पवन प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस को मौके पर खून से सना फावड़ा, दो बिंडे मिले थे।
सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि पवन का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर विवाद हुआ था। इसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा था। इसी रंजिश में राहुल ने सतीश, सुजल व राज सिंह, राजबाला, पुष्पा के साथ मिलकर खेत से लौट रहे पवन उर्फ मक्की को आठ मई को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। लाठी, डंडो, फावड़ों के साथ सिर में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पशुबाड़े में फैंक दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राहुल को गिरफ्ताा कर लिया। सुजल और रिंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
हरियाणा में बड़ा फैसला! अब महिला कर्मचारियों को हर महीने मिलेंगी इतनी छुट्टियां
बिहार की 243 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों का पूरा समर्थन करेंगे : रामदास आठवले
भाजपा कभी नहीं चाहती दिल्ली की जनता के काम हों : अंकुश नारंग
3 दिन तक एक ही अंडरवियर पहनने पर पत्नी ने थमा दिया तलाक का नोटिस
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा टला, बीसीसीआई ने बताई वजह