Next Story
Newszop

मुरादाबाद जनपद में गोपनीय तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश जारी

Send Push

मुरादाबाद, 02 मई . मुरादाबाद जनपद में गोपनीय तरीके से घुसपैठियों की तलाश की जा रही है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेशी लोगों के बीच काफी समानता होती है. इनका रहन-सहन और खानपान एक जैसा होता है. भाषा भी लगभग एक जैसी होती है. पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच घुसपैठिए आसानी से छिपे रहते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेशी रोहिंग्या की तलाश की जा रही है. इसके लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है.

मुरादाबाद महानगर के कई मोहल्लों में पश्चिम बंगाल के लोग रहते हैं और काम धंधा करते हैं. इनके बीच घुसपैठियों को तलाशना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इस काम के लिए जिन पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. अफसरों ने पहले उन्हें ट्रेनिंग दी है. ट्रेनिंग में उन्हें बताया गया है कि उन्हें किस तरह इन लोगों की पहचान करनी है. पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच बांग्लादेशी आसानी से रहते हैं, जिन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता है.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now