– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखना होगा सस्ता
नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । आईपीएल टिकटों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ा दिए जाने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) देखना और भी महंगा हो जाएगा।
आईपीएल टिकटों पर लागू जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत किये जाने के बाद 1000 रुपये के आधार मूल्य वाले टिकट की कीमत अब 1280 रुपये के बजाय 1400 रुपये हो जाएगी। हालांकि, नई संशोधित जीएसटी व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखना सस्ता हो सकता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकटों पर भी आईपीएल की तरह 28 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन अब उस कर स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक आईपीएल जैसे खेल आयोजनों’ पर 40 फीसदी जीएसटी लागू है, लेकिन यह दर ‘मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में प्रवेश’ पर लागू नहीं होती है। यह एक ऐसी श्रेणी है, जिसमें टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक होने पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। जीएसटी दरों में बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर