मंदसौर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदसौर जिले में नगर वन बनाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टर अदिती गर्ग ने बुधवार को सीतामऊ रेस्ट हाउस प्रांगण में अपने हाथों से 11 पौधों का रोपण किया. इनमें बरगद, नींबू, सागौन, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे. इससे पूर्व नगर वन अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है.
पौधारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ प्रभांशु कुमार सिंह सहित तहसील एवं नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा. कलेक्टर ने कहा कि नगर वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण केवल हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें.
————–
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए