इंदौर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में अब बड़ी राहत मिली है। जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट के निरंतर प्रयासों से मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना के तहत अब तक 3054 हितग्राहियों को 16 करोड़ 52 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली है।
मंत्री सिलावट ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग अक्सर गंभीर बीमारी आने पर महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे समय पर मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना जीवनदायिनी साबित हुई है। इस सहायता से मरीजों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हुईं, बल्कि परिवारों को भी आर्थिक संबल और आत्मविश्वास मिला है।
जनवरी 2019 से अगस्त 2025 तक सांवेर क्षेत्र के हजारों मरीजों को इस योजना का लाभ मिला है। मंत्री सिलावट ने कहा कि जब किसी गरीब परिवार पर बीमारी का संकट आता है तो उसका सबसे बड़ा सहारा यह योजना ही बनती है। सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!
द हंड्रेड : जीत के साथ शीर्ष पर लंदन स्प्रिट विमेंस, बर्मिंघम की लगातार चौथी हार
उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ाएंगे सीपी राधाकृष्णन: प्रवीण खंडेलवाल
पत्नी की हत्या मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार