जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना मंडी के आढ़ती युवक पर आपसी विवाद के चलते फायरिंग करने के आरोप में उचाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसी टीवी कैमरों की मदद से तीनों मुख्य आरोपित गांव खरैंटी निवासी प्रवीण उर्फ मनोज, गांव छात्तर निवासी जगबीर व गांव पडाना निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। गांव छात्तर हाल आबाद उचाना मंडी में आढ़त की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात को उसके जीजा प्रवीण उर्फ मनोज तथा दो अन्य व्यक्ति उसके मकान पर गाड़ी से पहुंचे। तीनों ने खाना खाने की इच्छा जताई। जिस पर उसने खाना तैयार कर उन्हें परोसा गया। खाना खाने के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जगबीर के साथ आए अन्य व्यक्ति ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। गोली मकान के दरवाजे में जा लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार हो गए। उचाना थाना पुलिस ने शैलेंद्र की शिकायत पर प्रवीण तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मंगलवार को डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जींद पुलिस अपराध व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसमें पुलिस जनता का सहयोग चाहती है। किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या 112 नंबर पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
क्रिकेट के ओलंपिक शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा शुरू और किस दिन खेले जाएंगे मेडल मैच, भारत है गोल्ड का दावेदार
APPSC Recruitment 2025: फारेस्ट बीट अधिकारी और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
iQOO Z10R का पहला लुक सामने आया,डिजाइन देखकर लोग बोले “iPhone को भी टक्कर”
झारखंड में सरकार को ढूंढे नहीं मिले डॉक्टर, बार-बार विज्ञापन और इंटरव्यू के बाद भी सैकड़ों पद खाली
मुंबई के बाद दिल्ली में भी जल्द शोरूम खोलेगी टेस्ला, सुपरचार्जर का भी नेटवर्क करेगी तैयार