वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिका की प्रमुख विमानन कंपनी अलास्का एयरलाइंस ने तकनीकी खराबी की वजह से अपनी सभी उड़ानें रोक दीं. कंपनी का कहना है कि कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नेटवर्क में खराबी आने के कारण यह फैसला करना पड़ा.
द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने गुरुवार शाम लगभग 4:20 बजे कहा कि आईटी में खराबी के कारण परिचालन प्रभावित हो रहा है और अस्थायी रूप से सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल अलास्का के विमान सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य हवाई अड्डों से उड़ान नहीं भरेंगे. अलास्का ने गुरुवार को जिन यात्रियों की उड़ानें बुक थीं, उन्हें हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है.
इससे पहले जुलाई में भी अलास्का में आईटी सेवाओं में व्यवधान के कारण लगभग तीन घंटे तक उड़ानें रोकनी पड़ीं. यह व्यवधान अलास्का के एक डेटा सेंटर के हार्डवेयर में अप्रत्याशित रूप से खराबी आने के कारण हुआ. इस व्यवधान के कारण 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और 15,600 लोगों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं.
उल्लेखनीय है कि अलास्का एयरलाइंस अमेरिका की सातवीं सबसे बड़ी विमानन कंपनी है. इसका मुख्यालय सीएटल (वाशिंगटन) में है. अलास्का की स्थापना मैकगी एयरवेज के तौर पर 1932 में की गई थी. आज अलास्का 100 से अधिक गंतव्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

हिटमैन Rohit Sharma ने AUS की धरती पर 50वां शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश,ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने

Rashifal 26 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी अच्छी खबर, जाने क्या कहता हैं राशिफल

कैंसर इलाज में नई उम्मीद, नैनोडॉट्स से बिना साइड इफेक्ट के हो सकता है उपचार

बीसीसीआई सचिव ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाने का वादा

रश्मिका मंदाना के पैरेंट्स ने देखी 'थामा', बोले- 'ये हमारी बेटी की बेस्ट फिल्म'




