पूर्वी चंपारण,03 मई .जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी संबंधित थाना अंचल कार्यालय में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराएं.उक्त आदेश पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में दी है.उन्होने कहा है,कि जिला में पंजीकृत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति जो पूर्वी चंपारण जिला से निर्गत एवं बाह्य पंजी में दर्ज है की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी 7 मई 2025 से दिनांक 17 मई 2025 तक स्वयं उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा कारतूस का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना व अंचल कार्यालय में करा ले.
जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अद्यतन नवीकरण नहीं कराया गया है, उन्हें अभिलंब नवीकारण कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अन्य राज्य व जिला के द्वारा निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति के धारक के द्वारा इस जिले के बाह्य पंजी में इंट्री नहीं कराया गया है, उनके द्वारा बाह्य शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी में दर्ज कराने तथा दर्ज नहीं करने की स्थिति में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है.अन्य राज्य से कितना शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी है, उसका डेटा थानाध्यक्ष के द्वारा तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥
Health: अगर आपका दिमाग स्वस्थ है तो आपका शरीर भी स्वस्थ है, दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली अपनी इन आदतों को बदलें
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? 〥
स्वामी रामदेव की फिटनेस रहस्य: 59 साल की उम्र में भी कैसे रहें स्वस्थ