जालौन, 18 मई . जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गए. घटना दृश्या गेस्ट हाउस में हुई, जहां महेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री की शादी थी.
रात करीब 1 बजे लग्न समारोह के दौरान एक रिश्तेदार डैनी ने हर्ष फायरिंग की. दोनाली बंदूक में कारतूस फंस गया. कारतूस निकालने की कोशिश में अचानक गोली चल गई. छर्रे चार लोगों को लग गए.
घायलों में वीरन सिंह (50), रामशरण सिंह (55), सोनेलाल (60) और लखन सिंह (45) शामिल हैं. सभी के हाथ-पैर में छर्रे लगे हैं. वीरन सिंह, रामशरण सिंह और लखन सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. रिश्तेदारी के कारण शुरुआत में पुलिस को सूचना नहीं दी गई. स्थानीय चिकित्सकों के इलाज से मना करने पर पुलिस को जानकारी दी गई. नियामतपुर चौकी इंचार्ज शिवम सिंह और थाना प्रभारी राजीव वैस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
सोने की कीमतों में गिरावट का दौर, क्या है आपके शहर में आज का रेट?
अजीत डोभाल और ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि के बीच क्या हुई बात ?
इसरो और नासा का 'निसार' मिशन क्या है, ये क्यों है खास?
देश भर के दरगाहों के शीर्ष मौलवियों ने रक्षा मंत्री से मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए जताया आभार
अमित शाह ने बोला पाक पर हमला, कहा- दुनिया ने देखा आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हुए और नमाज अदा की ...