Next Story
Newszop

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा ने औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का भ्रमण कर लिया जायजा

Send Push

जौनपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी-मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा डॉ0 दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्को, सड़कों, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्को के विकास एवं वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों एवं औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण कर निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने सीडा प्राधिकरण क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत अवस्थापना कार्यों आदि के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीडा के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों पर चर्चा की गयी व नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण कराये जाने हेतु सीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट- उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, प्रबन्धक सीमा सिंह, प्रबन्धक (सिविल) मो० शारिक हबीब व सीडा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now