पहलगाम, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 6,500 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था 291 वाहनों में सवार होकर आज सुबह 3.30 से 4.00 बजे के बीच बालटाल और पहलगाम के आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ और सुरक्षा वाहनों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। तीसरे जत्थे में 4723 पुरुष, 1071 महिलाएं, 37 बच्चे, 487 साधु और 93 साध्वियां शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि 3622 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 2,789 तीर्थयात्रियों ने छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग चुना। 130 बसों जिसमें 46 मध्यम मोटर वाहनों (एमएमवी), 113 हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) और दो मोटर साइकिलों सहित 291 वाहनों का बेड़ा परिवहन के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही जुलाई में जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से अब तक 17000 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह यात्रा कल 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
सीजीटीएन पोल : अमेरिका को फिर से महान नहीं बनाएगा 'बिग ब्यूटीफुल' बिल
देश की जीडीपी में 30.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा एमएसएमई सेक्टर: जीतन राम मांझी
झारखंड के दो प्रवासी मज़दूरों की विदेश में हुई मौत, हफ़्तों गुज़रने के बाद भी घरवालों को नहीं मिला है शव
लव आइलैंड यूएसए सीजन 7: नए एपिसोड में रोमांच और ड्रामा
टेक्सास के विश्वविद्यालयों में सस्ता एजुकेशन चाहिए तो घर खरीद लो! एक नियम के कारण अमीर उठा रहे फायदा