राजगढ़,16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नालबंदी बरखेड़ा में गुरुवार सुबह अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ पर 35 वर्षीय युवक का शव लटका मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम नालबंदी बरखेड़ी निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र उमरावसिंह गुर्जर ने अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ से नाइलोन की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया है कि युवक दिमागी तौर पर बीमार था, साथ ही नींद न आने की समस्या से ग्रस्त था. गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी से शौच जाने का बोलकर घर से निकला था, वापिस नही लौटने पर तलाश किया तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने रस्सी काटकर युवक का शव पेड़ से उतारा और सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने कुछ माह पहले जहर खाकर भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पिछले तीन दिन में 405 ने डाले हथियार
'डिजिटल अरेस्ट': अब भारतीयों का इस्तेमाल अमेरिका और कनाडा में ठगी के लिए हो रहा है?
कभी चाय की दुकान पर बर्तन धोने का काम करते थे ओम पुरी, जानें कैसे बने नेशनल अवॉर्ड विजेता
LA 2028 Olympics के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने सूर्या (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, तिलक वर्मा…..
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ भारत, पिच को लेकर चिंता नहीं : अक्षर पटेल